8 जीबी रैम और दो Display के साथ Nubia X हुआ लॉन्च
Nubia Z18 मिनी के बाद, ज़ेडटीई के सब-ब्रांड नूबिया ने मंगलवार को अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nubia X को लॉन्च किया है। इस फोन में वाटरड्रॉप डिस्प्ले के साथ 6 जीबी और 8 जीबी रैम के दो वैरिएंट पेश किए गए है। इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 2799 चीनी युआन यानी करीब 29,000 रुपये और 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 3299 चीनी युआन यानी करीब 34,600 रुपये होगी। इस स्मार्टफ़ोन को चार ग्रेडिएंट कलर में उपलब्ध कराया गया है। इस फ़ोन का स्टारी एडिशन ब्लू कलर में पेश किया गया है।
Nubia Z18 के फीचर्स
- इस फ़ोन में 6-इंच इंफिनिटी एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन 2160 x 1080 है।
- इस फ़ोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है।
- इस फोन का सेकेंडरी डिस्प्ले 5.1 इंच का है। यह एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से लैस है।
- ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 630 GPU दिया गया है।
- इस फ़ोन में 64 और 128 जीबी की स्टोरेज विकल्प दिया गया है।
- यह फोन एंड्रॉइड 8.1ऑरियो पर काम करता है जिसपर नूबिया यूआई 6.0 की स्कीन दी गई है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 और 24 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।
- यह कैमरा f/1.6 अपर्चर, OIS, EIS और AI सीन डिटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस है।
- इस फ़ोन में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह f/2.0 अपर्चर और एआई पोट्रेट मोड से लैस है।
- इस फ़ोन में 3450 एमएएच नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है जो नियोचार्ज 2.5 को सपोर्ट करती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Comments
Post a Comment