10 GB Ram वाला Xiaomi Black Shark Helo हुआ लॉन्च
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के सब-ब्रांड ब्लैक शार्क ने एक नया गेमिंग हैंडसेट पेश किया है। Black Shark Helo अप्रैल में लॉन्च किए गए Black Shark का अपग्रेड वर्जन है। मार्केट में Xiaomi Black Shark Helo या Black Shark 2 की सीधी टक्कर Razer Phone 2 से होगी जिसे इस महीने ही लॉन्च किया गया है। इस फ़ोन में गेमिंग के कई फीचर है।
Black Shark Helo के वैरिएंट और क़ीमत
- Black Shark Helo को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है।
- इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3199 चीनी युआन यानी करीब 34,100 रुपये है।
- इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3499 चीनी युआन यानी करीब 37,000 रुपये है।
- इसके 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4199 चीनी युआन यानी करीब 44,500 रुपये है।
- इस फोन को ब्लैक कलर वेरिएंट में ही उपलब्ध कराया जाएगा।
Black Shark Helo की स्पेसिफिकेशन
- डुअल सिम Black Shark Helo में 6.01 इंच का डिस्प्ले है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।
- हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है।
- Xiaomi Black Shark Helo में डुअल रियर कैमरा सेटअप है।
- इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का।
- दोनों ही सेंसर एफ/1.75 अपर्चर से लैस हैं और ये एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- Xiaomi Black Shark 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एजीपीएस, ग्लोनास, एप्टएक्स और एप्टएक्स एचडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment