20,000 रु से कम कीमत वाले ये बेस्ट स्मार्टफ़ोन, इस दिवाली बन सकते है आपकी पहली पसंद



भारत में फेस्टिव सीजन में लोग खुशियां मानाने के साथ अपने पुराने पुरानी चीजों को विदा कह, नयी चीजें खरीदते हैं। लोगों के इस मिज़ाज को जानते हुए फ्लिपकार्ट, अमेज़न इंडिया जैसी भारतीय ई-कॉमर्स कंपनियां इस सीजन में अपने कुछ स्मार्टफ़ोन पर मनपसंद और आकर्षक ऑफर लेकर आती रहती है।
तो अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में आपने पुराने फोन को रिटायर कर नया फोन लेना चाहते हैं तो आप के लिए ये जानना बहुत ज़रूरी है के कई कंपनियां अच्छे फीचर वाले फोन पर भारी छूट और Attractive ऑफर दे रही हैं। तो आईये जानते है उन स्मार्टफ़ोन के बारे में जो आपकी दीवाली को धमाकेदार बनाने के आएगी काम, तो आईए जानते है के आप 20,000 रुपए के बजट में कौन कौन सा स्मार्टफ़ोन खरीद सकते हैं।

Realme 2 Pro

  • ओप्पो के सब-ब्रांड रियलमी ने Realme 2 का प्रो-वर्जन सितंबर में पेश किया है। इस फ़ोन में आपको  ब्यूटीफुल टियरड्रॉप नॉच डिस्पले, पावरफुल मिड-रेंज क्वालकॉम 660 चिपसेट जैसी खूबियां मिलेगी।
  •  Realme 2 Pro के बेस वैरिएंट 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की शुरुआती कीमत 13,990 रुपए है। 
  • 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाला दूसरा वेरिएंट 15,990 रुपए में उपलब्ध होगा। 
  • वहीं, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज से लैस, हैंडसेट के टॉप-एंड वेरिएंट को 17,990 में लॉन्च किया गया है। 
  • यह फोन भी एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बेचा जाता है। ग्राहक हैंडसेट को ब्लैक सी, ब्लू ओसियन और आइस लेक रंग में खरीद सकते हैं। Realme 2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है।
  • इस फ़ोन पर मास्टरकार्ड से पहला ऑनलाइन पेमेंट करने पर 10 % की इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रही है। 
  • जबकि एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी की छूट का ऑफर है। साथ इस में रिलायंस जियो भी 1.1 टीबी डेटा और 4,450 रुपए का ऑफर लेकर आया है।

Honor 8X

  • यह फ़ोन भारत में अभी अभी लॉन्च किया गया है। हॉनर 8एक्स की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को बेचा जाएगा। 
  • Honor 8X के दो और वेरिएंट हैं- 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज व 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज, और इनकी कीमत 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है। फोन की बिक्री 24 अक्टूबर से ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया और कंपनी की अपनी वेबसाइट पर होगी।
  • अमेज़न इंडिया सेल में इच्छुक खरीददार इसे एयरटेल से 1टीबी हाई स्पीड डेटा के साथ खरीद सकते हैं। डिवाइस में खास “आई कंफर्ट मोड” है जो ब्लू लाइट रेडिएशन को घटाता है। इससे स्मार्टफ़ोन के इस्तेमाल के दौरान आंखों पर कम जोर पड़ता है। इसके अलावा ये स्मार्टफ़ोन में 6.5 इंच डिस्पले दिया गया है।

Redmi 6 Pro

  • शाओमी का यह हैंडसेट Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड है। यह डुअल सेल्फी-कैमरा सेटअप, 19:9 नॉच डिस्प्ले, बेहतर रियर सेंसर, बड़े डिस्प्ले और एआई आधारित फीचर से लैस है। ये रेडमी सीरीज़ का पहला और अकेला बजट एंड्रॉइड स्मार्टफ़ोन है जिसमें नॉच है। 
  • इसके 3 जीबी रैम प्लस 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 10,999 रुपए और 4 जीबी रैम प्लस 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है।
  • सेल के दौरान अमेज़न इंडिया इस डिवाइस पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर कर रहा है। एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीददारी करने पर 5 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट और ईएमआई का ऑप्शन भी मौजूद दिया जा रहा है, इन सारे ऑफर के अलावा जियो भी 1.1 टीबी डेटा और 2,200 रुपए का ऑफर दे रही है।

Vivo V9 Pro

  • डुअल सिम Vivo V9 Pro आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है। इसमें 6.3 इंच का (1080x2280 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले 2.0 है। यह स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर एआईई प्रोसेसर से लैस है।  इसकी कीमत 17,999 रुपए है।
  • ये फ़ोन मुख्य रूप से अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है। यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको इस पर कई खास ऑफर मिलेंगे। रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप में अमेज़न इंडिया फ़ोन पर 1950 रुपए का कैशबैक और प्रीमियम सेक्योरिटी सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है।

Realme 2

  • भारत में रियलमी 2 की कीमत 8,990 रुपये से कम है। 
  • इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,990 रुपये में बेचा जाएगा। 
  • रियलमी 1 की तरह कंपनी ने Realme 2 का 6 जीबी/128 जीबी वेरिएंट लॉन्च नहीं किया है। यह डायमंड ब्लैक और डायमंड रेड रंग में उपलब्ध होगा।

Nokia 5.1

  • नोकिया 5.1 प्लस की कीमत 10,999 रुपये है। इस दाम में आपको 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 
  • फोन ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस मिडनाइट ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।
  • Nokia 5.1 Plus में 5.86 इंच का फुल-एचडी  2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और यह डिस्प्ले नॉच के साथ आता है।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे ट्रेन करें हम अपने दिमाग को ज़्यादा सोचने से बचाने के लिए ?

Business Website के लिए बेस्ट WordPress Plugins

8 जीबी रैम और दो Display के साथ Nubia X हुआ लॉन्च