आज शाम से 6 बजे से होगी iPhone XR की बिक्री, जानें लॉन्च ऑफर्स के बारे में




Apple ने इस साल iPhone 2018 के तहत तीन मॉडल को लॉन्च किया है। iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR। भारत में आईफोन Xएस, आईफोन Xएस मैक्स की बिक्री पहले ही शुरू हो चुकी है। लेकिन आज से कंपनी के तीसरे मॉडल यानी आईफोन Xआर की सेल जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत साथ  दुसरे यूरोपियन मार्केट में शुरू होगी। पिछले हफ्ते कंपनी ने इस हैंडसेट के लिए प्री-ऑर्डर भी लेने शुरू कर दिए थे इस फोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अमेजन, पेटीएम मॉल, फ्लिपकार्ट और एयरटेल स्टोर्स पर शाम 6 बजे से शुरू होगी। वहीं, इस फोन को ऑफलाइन रिटेलर्स से भी खरीदा जा सकता है।

iPhone XR की कीमत और ऑफर्स

  • आईफोन XR तीन स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है। 
  • भारत में इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 76,900 रुपये, 
  • 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 81,900 रुपये 
  • और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 91,900 रुपये है। 
  • एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर पर 14,999 रुपये के डाउन पेमेंट पर फोन को खरीद सकते हैं।
  • Jio.com पर प्री-ऑर्डर बुकिंग पे आप एक्सिस या सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
  •  499 रुपये या उससे ऊपर के प्लान वाले ग्राहक यदि Vodafone.in या Ideacellular.com से फोन को खरीदते हैं तो कुछ शहर में 48 घंटे में डिलीवरी के साथ एक साल के लिए 20 प्रतिशत रेंटल डिस्काउंट मिलेगा।
  • फ्लिपकार्ट इस फोन पर 16,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर के साथ नो कास्ट EMI दिया जाएगा।
iPhone XR के स्पेसिफिकेशन्स

  • इस फ़ोन में 6.1 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 1792×828 पिक्सल का दिया गया है। 
  • iPhone XR  में Apple A12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। जो न्यूरल इंजन पर काम करता है। 
  • फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ दिया गया है जिस से आप  4K वीडियो शूट कर सकते हैं। 
  • सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 7 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ सेल्फी कैमरा दिया गया है। 
  • फोन में सेवन लेयर कलर प्रोसेस दिया गया है। 
  • फोन के डिजाइन की बात करें तो यह एयरोस्पेस ग्रेड अल्युमीनियम बैंड्स बॉडी के साथ डिजाइन किया गया है। 
  • फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
  • स्मार्टफोन की बैटरी से 25 घंटे तक टॉकटाइम मिलने का दावा किया गया है। 
  • फोन कोरल, वाइट, यलो, ब्लैक, ब्लू और प्रॉडक्ट रेड कलर में मिलेगा। 
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई अडवांस्ड, ड्यूल सिम और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे ट्रेन करें हम अपने दिमाग को ज़्यादा सोचने से बचाने के लिए ?

Business Website के लिए बेस्ट WordPress Plugins

8 जीबी रैम और दो Display के साथ Nubia X हुआ लॉन्च