Bitcoin के टॉप Fun Facts



पिछले दिनों बिटकॉइन का शोर हर तरफ दिखा, 2017 में सबसे भारी कमाई जिन माध्यमों से लोगों ने की, उनमें बिटकॉइन भी शामिल हैं। Bitcoin एक इलेक्ट्रॉनिक मनी या वर्चुअल करेंसी है जो Peer-to-Peer पेमेंट सिस्टम से चलता है। जिसका मतलब यह है कि लोग एक दूसरे के साथ सीधा बिना किसी बैंक, Credit card या फिर किसी Company के ज़र्ये से आसानी से Transactions कर सकते हैं। तो आईए जानते है Bitcoin के बारे में कुछ Facts और Bitcoin की इंडिया में क्या Position है :-


  • क्या आपको पता है के Bitcoin से पहली Purchase जो की गयी थी वो Pizza की थी, 22 May 2010 को  Laszlo Hanyecz नाम के आदमी ने दो Pizzas के लिए 10,000 Bitcoin का पेमेंट Papa John’s Pizza को किया था। उस वक़्त की ये बहुत बरी डील थी क्यों की उस वक़्त Goods और Services के लिए कोई भी Retailer Bitcoin एक्सेप्ट नहीं कर रहा था।
  • उस वक़्त 10,000 Bitcoin की वैल्यू $41 थी और आज आप सोच सकते है के इन 10000 Bitcoin की कितनी ज़्यादा वैल्यू है।
  • क्या आपको पता है के  ये अभी भी एक मिस्ट्री है के Bitcoin का Inventor कौन है, क्यों की किसी को पता नहीं है के Bitcoin का इन्वेन्टर कौन है। 2009 में Bitcoin के अस्थापना के बाद इसके फाउंडर के तौर पे  Satoshi Nakamoto का नाम लिया जाता है क्यों के पहला जो Bitcoin Mine हुआ था वो इन्होने ही किया था लेकिन इनके बारे में किसी को भी कुछ पता नहीं है। कुछ लोगों का कहना है के Samsung, Toshiba,और  Motorola ने साथ मिल कर  Bitcoin को क्रिएट किया है।
  • क्या आपको ऐसा लगता है के Bitcoin को Digitally Generate किया जाता है तो ये अनलिमिटेड होंगें लेकिन ऐसा नहीं है Bitcoin  लिमिटेड अमाउंट में है, सिर्फ 21 मिलियन Bitcoin है जिसे Mine किया जा सकता है जिनमे से 16.3 मिलियन माइन हो चुके है और हर गुज़रते दिनों के साथ Bitcoin को Mine करना मुश्किल होता जा रहा है। ये Bitcoin 2140 तक Mine किया जायेगा उसके बाद कोई भी नया Bitcoin माइन करने के लिए नहीं होगा।
  • Bitcoin के Sender और Receiver का Detail जानना Impossible है। क्यों की Bitcoin एड्रेस 34 अल्फानुमेरिक Characters की एक लम्बी स्ट्रिंग है जिसका यूज़ कर के Recipient का पता लगाना Impossible है, और यही वजह है के ज़्यादातर गैर कानूनी Transactions के लिए Bitcoin का यूज़ किया जाता है।
  • क्या आपको पता है के अगर आपने Bitcoin Wallet को लोस कर दिया तो आप अपने Bitcoin को भी लोस कर देंगे। ऐसे कई केसेस आए है जब लोगों ने अपने Bitcoin को लोस किया है जिनमे से एक James Howells है  जोके एक IT के स्टूडेंट थे जिन्होंने $27 के Bitcoin को ख़रीदा था लेकिन बाद में अपने पासवर्ड को भूल जाने के वजह से उन्हेंने अपने Bitcoin को खो दिया।
  • क्या आपको पता है के Bitcoin का प्राइस Supply और डिमांड पर काम करता है, जैसे अगर 100 Bitcoin है और किसी ने एक Bitcoin को ख़रीदा तो बाकी बचे हुए 99 Bitcoin की क़ीमत बढ़ेगी।
  • क्या आपको पता है के FBI जो अमेरिका की Intelligence Bureau है दुनिया की सबसे बरी Bitcoin Wallet में से एक है। और FBI के पास ये Bitcoin Silk Road के ऑपरेशन के बाद उसके Owner के Illegal Asset को Seize करने के बाद आया है।
  • India में Bitcoin से Earn करने के लिए 2017 बहुत अच्छा साल था, बहुत सारे लोगों ने Bitcoin से बहुत पैसे कमाएं लेकिन फिर Bitcoin की वैल्यू के गिरने की वजह से इंडिया में इसे लोग कम यूज़ करने लगें।
  • लेकिन  अब हमारी Country में Bitcoin को Legal नहीं माना जा रहा है क्यों की RBI का मानना है के  Bitcoin का Transaction Anonymous है जिसे ट्रैक करना Possible नहीं है, लेकिन बहुत से ऐसे Countries है जहाँ Bitcoin Legal है और Real Currency की जगह लेता जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे ट्रेन करें हम अपने दिमाग को ज़्यादा सोचने से बचाने के लिए ?

Business Website के लिए बेस्ट WordPress Plugins

8 जीबी रैम और दो Display के साथ Nubia X हुआ लॉन्च