क्या आप जानते है? इंग्लिश सीखने वक़्त किन चीजों को नहीं करना चाहए !




दोस्तों हम में से बहुत से लोग ये सोचते है के इंग्लिश सीखने में बहुत मुश्किल है|  इंग्लिश सिखने के वक़्त हमें बहुत मुश्किलों का सामना करना पर सकता है|लेकिन सच तो ये है के इंग्लिश सीखना उतना ही आसान है जितना के हिंदी या फिर कोई दूसरा लैंग्वेज जिससे हम जानते है| बस फर्क ये है के इंग्लिश से हमारी जान पहचान कुछ ज्यादा नहीं है जिसकी वजह से ये हमें मुश्किल लगती है|



इंग्लिश सिखने में दूसरी चीजों की तरह ज्ञान लेने वाली कोई बात नहीं है ये एक स्किल है जो प्रैक्टिस से आयेगी यानि बोलने से हम जितना इंग्लिश में बात करेंगे उतना ही हमारे अन्दर ये स्किल डेवेलोप होगा| तो अये जानते है उन चीजों को जिन्हें हमें इंग्लिश बोलते वक़्त ध्यान में रखना चाहए|

इंग्लिश सीखने वक़्त किन चीजों को नहीं करना चाहए 


  1. बात करते समय शर्म न करें: बहुत से लोग  अगर उन्हें इंग्लिश ठीक से नहीं आती तो इंग्लिश बोलते वक़्त शरमाते है| अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आपको बिलकुल भी शर्माने की ज़रुरत नहीं है| आपको जितनी भी इंग्लिश आती है आप उतनी कहे पर ज़र्रोर कहे|अगर आप शर्म में पर के इंग्लिश बोलना बंद कर दिया तो फिर आपको इंग्लिश कभी भी नहीं आ सकती है| जहाँ भी सही मौक़ा हो वहां पे इंग्लिश ज़रूर बोलए|

  2. खुद को किसी से compare न करें : हर इन्सान की अपनी कुछ क्वालिटी होती है|हेर इन्सान के अन्दर कुछ खूबी और कुछ कमी होती है| इस लिए हमें खुद को किसी से कभी भी compare नहीं करना चाहए| हेर इन्सान की सिखने की कुछ लिमिट कुछ स्पीड होती है| हेर कोई एक ही स्पीड में कुछ नहीं सीखता| अगर आप सच में इंग्लिश सिखने के लिए intrested हैं तो मेरी सब से इम्पोर्टेन्ट सलाह आपको ये है के आप कबी भी किसी भी कीमत पर खुद को किसी से भी compare न करें| अगर आप इस सोच को खुद के अन्दर से निकाल देंगे तो आप देखेंगे के कुछ ही दिनों में आप अच्छी इंग्लिश बोलने लग जायेंगें|और यही आपकी जीत होगी|

  3. खुद से frustrate न हों: frustrate होना कोई उनकॉमन बात नहीं है| ये हेर लर्नर के साथ होता है| अगर आप constantly frustrate होते रहएगा तो फिर आप  इंग्लिश नहीं सिख सकते है|खुद को रिलैक्स करें और ये समझाएं के frustration किसी भी चीज़ का सलूशन नहीं होता है| frustration आपको और ज्यादा नुकसान पहंचाएगा ये कभी भी आपके लिए फायदेमंद सबिर्ट नहीं हो सकता है|खुद को समझाएं के आप  वक़्त के साथ खुद को improve कर लेंगें|

  4.  चीजों को पेर्सोनाली न लें: इंग्लिश सिखने के दौरान काफी बार आपके साथ ऐसा होगा के आप जो कुछ लोगों से से इंग्लिश में कहेंगे लोग यूज़ समझ नहीं पाएंगे| लेकिन इस बात से आप बिलकुल भी अपने दिल को बुरा न करें|आपको बस इतना सोचना है की आपको ज़्यादा से ज़्यादा प्रैक्टिस कर के खुद की इंग्लिश को सुधारना है| आप अपनी कोशिशो को जारी रखें| जल्द ही वो दिन आयेगा जब लोग आप की बातों को समझने लगेंगे|और आपका नाम भी उन लोगों में लिया जाने लगेगा जो अच्छी इंग्लिश बोलते है| और जिस दिन ये दिन आयेगा बस वो ही आपकी जीत का दिन होगा|

  5. Arrogant न बने: एक बार जब आप इंग्लिश बोलना सिख जाये तो arrogant न बने|दुसरे learners का मजाक न उड़ने लगे|Arrogance आपको डिक्लाइन के अलावा कहीं भी नहीं ले जायेगा| इसलिए नए लर्नर के साथ patient के साथ काम लें और उन्हें बोलने के लिए encourage करें| उनके साथ खुद के लर्निंग पीरियड के एक्सपीरियंस को शेयर करें ताकि उन्हें उस से मोटिवेशन मिले|

दोस्तों अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो मुझे यक़ीन है के आप एक दिन बहुत अच्छी इंग्लिश बोलने लग जायेंगे

Comments

Popular posts from this blog

कैसे ट्रेन करें हम अपने दिमाग को ज़्यादा सोचने से बचाने के लिए ?

Business Website के लिए बेस्ट WordPress Plugins

8 जीबी रैम और दो Display के साथ Nubia X हुआ लॉन्च