फ्लिपकार्ट और अमेजन की फेस्टिव सेल आज से शुरू



फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए ई-कॉमर्स वेबसाइट्स एक बार फिर फेस्टिव सेल ले कर आ गयी है। आज से जहां फ्लिपकार्ट ने अपने धमाका डेज सेल का आगाज किया है। वहीं, अमेजन ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का आयोजन किया है। फ्लिपकार्ट की सेल 27 अक्टूबर और अमेजन की सेल 28 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल के दौरान ग्राहकों को कई आकर्षक डील्स दी जाएंगी। स्मार्टफोन्स से लेकर होम अप्लायंसेस तक कई प्रोडक्टस पर भारी डिस्काउंट दि जाएगी। आपको बता दें कि हाल में लॉन्च हुए स्मार्टफ़ोन दोनों वेबसाइट्स पर पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।

फ्लिपकार्ट धमाका डेज सेल में स्मार्टफ़ोन पे मिलने वाली Deals

  • ओप्पो एफ9 का 4 जीबी/ 64 जीबी वेरिएंट ऑफर में 18,990 रुपये में मिल रहा है। अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते है तो 15,700 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। एक्सिस और फोन पे यूजर को 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। 
  • नोकिया 6.1 प्लस को इस सेल में डिस्काउंट के बाद 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है।  एक्सचेंज करने पर 15,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। 
  • Asus ZenFone Max M1 और ZenFone Lite L1 को फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। इन दोनों फोन्स की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। सेल के दौरान ZenFone Max M1 की क़ीमत 7,499 रुपये होगी। सेल के बाद फोन की कीमत 8,999 रुपये की जाने की उम्मीद है। इसे ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। 
  • वहीं, ZenFone Lite L1 की इस सेल में कीमत 5,999 रुपये है। इसके बाद फोन की कीमत 6,999 रुपये की जाने की उम्मीद है। इसे भी ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। 
  • लॉन्च ऑफर्स के तहत दोनों ही फोन्स पर जियो यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक और 50 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। साथ ही 99 रुपये में मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान और नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है।
  • सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट को इस सेल में 9,990 रुपये में खरीदने का मौका है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 9,200 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। 
  • आईफोन Xएस का 256 जीबी वेरिएंट 5,000 रुपये की छूट के साथ1,09,900 रुपये में मिल रहा है। यह डिस्काउंट सभी कलर वेरिएंट पर है फोन एक्सचेंज करने पर 16,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। 

Amazon Great Indian Festival Sale: स्मार्टफोन पर मिलने वाली डील्स

  • Samsung Galaxy A8+ छूट के बाद 23,990 रुपये में बेचा जा रहा है। 
  • Xiaomi Mi A2 को आप 14,999 रुपये में खरीद सकते है । 
  • Honor 8X डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये में मिल रहा। 
  • Huawei का सब ब्रांड हॉनर का Honor Play स्मार्टफोन 4,000 रुपये की छूट के बाद 17,999 रुपये और रेडमी वाई2 हैंडसेट 10,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। 
  • Honor 7C हैंडसेट 8,499 रुपये, 19,990 रुपये वाला Vivo V9 Pro डिस्काउंट के बाद 17,990 रुपये और Redmi 6 Pro 10,999 रुपये में सेल में उपलब्ध है।
  • सेल  के दौरान ग्राहकों के पास बिना ब्याज वाली ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर होंगे। 
  • आप ICICI या सिटी बैंक कार्ड से बिल का भुगतान करने पे 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक दिया जाएगा। 
  • सेल में टीवी और एप्लायंसेज पर 80 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। 

Comments

Popular posts from this blog

कैसे ट्रेन करें हम अपने दिमाग को ज़्यादा सोचने से बचाने के लिए ?

Business Website के लिए बेस्ट WordPress Plugins

8 जीबी रैम और दो Display के साथ Nubia X हुआ लॉन्च