Google Assistant अब आपको Reminder के लिए Daily Snapshot देगा
Google Assistant 'Snapshot' नाम की एक फीचर को Add कर रहा है, जो आपके Daily Schedule का Visual Overview बनाए रखेगा और यह Ensure करने के लिए Suggestions और Personalized इनफार्मेशन प्रोवाइड करेगा के आप अपने Flight के लिए लेट न हों या फिर आपको अपनी Bill के Payment की आखरी Date याद न हो।
Tuesday को Deniz Binay जो के Google के Product Manager है उनके द्वारा एक Blog Post में लिखा गया है के नया Visual Snapshot दिन, लोकेशन और Assistant के साथ आपके रीसेंट Interaction के बेस पे Curated, हेल्पफुल इनफार्मेशन प्रोवाइड करेगा।
Google Assistant के द्वारा Support करने वाले सभी लैंग्वेज में ये नया फीचर एक हफ्ते के अन्दर Android और iOS में आने की उम्मीद है।
Snapshot की मदद से Google Assistant आने वाली Important Event, Bill, Packages, Flight Delay और भी बहुत कुछ को याद दिलाने के लिए यूजर के Phone पे Notification भी भेजेगा।
जैसे आप निचे Scroll करेंगे आप अपने Agenda, Reminders, Restaurants या Movie Reservation, आपके Favorite Stocks, आने वाले बिल, Packages In Transit और नए एक्शन के लिए Suggestion देखेंगें।
Overviews पुरे दिन अपडेट किये जायेंगे और Assistant के टॉप राईट कार्नर में नए आइकॉन पे टैप कर के Updates को Check किया जा सकता है। iOS यूजर App के Launch के बाद Update को Check कर सकते है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आप वीडियो ट्यूटोरियल्स के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें। आप हमें Twitter और Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment