Huawei Mate 20 Pro की इंडिया में अगले महीने से Amazon पे होगी बिक्री


Huawei Mate 20 Pro 16 oct को लंदन में लॉन्च किया जा चूका है। अब Huawei Mate 20 Pro को भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस फ़ोन को इंडिया में अगले महीने लॉन्च किए जाने की खबर आई है। Huawei ने ईमेल के ज़र्ये फ़ोन को लॉन्च करने के सम्बन्ध में जानकारी दी है। Huawei के इस फ़ोन की बिक्री अमेज़न इंडिया पे होगी। इसलिए Amazon.in पर एक वेबपेज लाइव हो गया है जहां “Notify Me” बटन एक्टिव है। इस फ़ोन को खरीदने के लिए ग्राहक इस बटन पर क्लिक कर के इसकी जानकारी के लिए रजिस्टर कर सकते है


Huawei Mate 20 Pro कीमत


  • यूरोपीय मार्केट में Huawei Mate 20 Pro का 6 जीबी/ 128 जीबी वेरिएंट 1049 यूरो यानि लगभग 89,100 रुपये है। 
  • इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। 
  • हुवावे के दुसरे फोन की तरह यह भी एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा।

Huawei Mate 20 Pro स्पेसिफिकेशन


  • Huawei Mate 20 Pro एंड्रॉयड 9.0 पाई पर बेस्ड ईएमयूआई 9.0 पर चलता है।
  • फ़ोन में 6.39 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x3120 पिक्सल) कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले है।
  • स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
  • ये फ़ोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ है। 
  •  डिवाइस में लाइका ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 40 मेगा पिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का सेंसर और f/2.4 वाला 8 मेगापिक्सल सेंसर है। 
  • रियर कैमरे में एलईडी प्लस और एचडीआर सपॉर्ट दिया गया है।
  • फोन में 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही यह 15W फाल्ट वायरलेस चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। 
  • कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4जी LTE, वाईफाई 802.11sc, ब्लूटूथ V5.0, जीपीएस और टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे ट्रेन करें हम अपने दिमाग को ज़्यादा सोचने से बचाने के लिए ?

Business Website के लिए बेस्ट WordPress Plugins

8 जीबी रैम और दो Display के साथ Nubia X हुआ लॉन्च