Nokia 8110 4G ‘Banana Phone’ की बिक्री होगी आज से भारत में



Nokia 8110 4G Banana Phone आज यानि 24 अक्टूबर से इंडियन मार्किट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। HMD ग्लोबल-ओन्ड नोकिया ने हाल में Nokia 8110 को इसके अपग्रेडेट वर्जन नोकिया 3.1 प्लस के साथ लॉन्च किया था। आपको बता दें के इस फ़ोन को इसकी बनावट और पीले रंग वाले वेरिएंट के लिए 'बनाना' फोन के नाम से बुलाया जाता है। ग्लोबल मार्केट में इस फ़ोन की पहली झलक मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में मिली थी। यह फ़ोन ट्रेडिशनल ब्लैक और बनाना यलो कलर में उपलब्ध होगा।

Nokia 8110 4G Banana Phone की कीमत 

  • नोकिया 8110 4जी फोन को भारत में 5,999 रुपये में बेचा जाएगा।
  • इस फ़ोन को दुकान और ऑनलाइन स्टोर और नोकिया की ऑफिसियल साईट से भी ख़रीदा जा सकता है।
  •  लॉन्च ऑफर के तौर पे रिलायंस जियो यूजर्स को 544 जीबी 4जी डेटा भी दे रहा है। 

Nokia 8110 4G Banana Phone का स्पेसिफिकेशन 

  • ड्यूल सिम Nokia 8110 4G में 2.45 इंच का क्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले है।
  • इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर और 512 जीबी रैम है। 
  • हैंडसेट में 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं। 
  • स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर कैमरा नहीं दिया गया है।
  • फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।
  • फ़ोन में 1500mAh बैटरी दी गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे ट्रेन करें हम अपने दिमाग को ज़्यादा सोचने से बचाने के लिए ?

Business Website के लिए बेस्ट WordPress Plugins

8 जीबी रैम और दो Display के साथ Nubia X हुआ लॉन्च