अब Paytm पे भी चेहरा दिखाकर कर पाएंगे Payment



Paytm Facial Recognition: टेक्नोलॉजी के छेत्र में कितनी तेज़ी से विकास हो रहा है वो हम सब जानते है, और साथ ही साइबर क्राइम जितनी तेज़ी से बढ़ रहा है हम वो भी जानते है जिसका सबसे बुरा असर Online Transaction पे पर रहा है। आए दिन सामने आने वाले Fraud Cases डिजिटल पेमेंट कंपनियों के लिए चुनौती बनते जा रहे है। यही वजह है के पेमेंट कंपनिया हमेशा अपने Application के लिए Security Feature Update करते रहते है। इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए Payment कंपनी Paytm Facial Recognition पर काम कर रही है जिसकी मदद से Online Transaction काफी Secure हो जायेगा।

पेटीएम ने शुरू की टेस्टिंग


रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कहा जा रहा है के Pytm अपनी ऐप के बीटा प्लेटफॉर्म पर Paytm Facial Recognition की टेस्टिंग को शुरू कर दिया है। Facial Recognition के ज़र्ये User अपने App को Unlock कर पायेंगें। अभी फ़िलहाल इस App की टेस्टिंग सिर्फ App को Unlock करने के लिए ही हुआ है। आगे Company Payment Option के लिए भी इस Feature को लाएगी। जल्द ही Paytm App को अनलॉक करने के लिए इस नए फीचर को Roll-Out कर दिया जायेगा।

दुनिया में तेज़ी से बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड की वजह से हैकर्स के लिए किसी का भी पासवर्ड हैक करना काफी आसान हो गया है। कोई भी हैकर फिशिंग अटैक्स के जरिए यूजर का पासवर्ड व मोबाइल पिन नंबर आसानी से हैक कर सकता है। इन्हीं सब से बचने के लिए पेटीएम अपनी ऐप में फेशियल रिकग्निशन फीचर लॉन्च कर रहा है।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आप वीडियो Tutorial के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें। आप हमें Twitter और Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे ट्रेन करें हम अपने दिमाग को ज़्यादा सोचने से बचाने के लिए ?

Nokia 6.1 Plus को मिला Android 9 Pie अपडेट

लेटेस्ट WhatsApp टिप्स और ट्रिक्स