Samsung Festive सेल शुरू: Smart Tv और Appliances पे मिलेगी भरी छूट



सैमसंग ने Upsize Now फेस्टिव सेल की शुरुआत इंडिया में कर दी है। यह सेल 11 नवंबर तक चलेगी जिसमे स्मार्ट टीवी, रेफ्रीजरेटर, एयर कंडीशनर और वॉशिंग मशीन पर 25 % का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा HDFC, Axis और ICICI के कार्ड्स पर 15 % का एडिशनल कैशबैक मिलेगा। इस दौरान बहुत सारे स्मार्ट फ़ोन पे ऑफर है। इसके साथ ही कंपनी टॉप उप ऑफर पेश कर रही है। जिसमें सैमसंग QLED टीवी के साथ 10 साल की नो-स्क्रीन बर्न-इन वारंटी, चुनिंदा टीवी मॉडल के साथ दो महीने तक मुफ्त  सब्सक्रिप्शन और कुछ चैनल पर दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।

सैमसंग Upsize Now फेस्टिव सेल के ऑफर 

  • सैमसंग का वॉशिंग मशीन और एयर प्यूरीफायर खरीदने पर आपको 12,990 रुपये तक का गैलेक्सी जे6 मिलेगा। 
  • SBS और फ्रॉस्ट फ्री रेंज के रेफ्रिजरेटर्स पर ग्राहकों को 32 इंच का फ्री सैमसंग एलर्ईडी टीवी दिया जाएगा। इसकी कीमत 23,900 रुपये है।
  • आप सिलेक्टेड माइक्रोवेव अवन्स पर आपको बोरोसिल किट और एयर कंडिशनर्स खरीदने पर इंस्टॉलेशन फ्री मिलेगा। सैमसंग QLED टीवी पर 10 सालों तक की नो-स्क्रीन बर्न-इन वारंटी मिलेगा और आप कुछ टीवी पर 2 महीने तक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी पा सकते हैं।
  • 65-इंच, 75-इंच और 55-इंच की UHD टीवी खरीदने पर आपको 17,900 रुपये तक का होम थिएटर और 11,500 रुपये तक का साउंडबार मुफ्त मिलेगा। 
  • इसके अलावा सिलेक्टेड टीवी मॉडल्स पर आपको 2999 रुपये का लेवल यू ब्लूटूथ हेडफोन मुफ्त में मिलेगा.

Comments

Popular posts from this blog

कैसे ट्रेन करें हम अपने दिमाग को ज़्यादा सोचने से बचाने के लिए ?

Business Website के लिए बेस्ट WordPress Plugins

8 जीबी रैम और दो Display के साथ Nubia X हुआ लॉन्च