Vivo X23 Star Edition हुआ लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास



Vivo ने चीन में Vivo X23 के नए वेरिएंट Vivo X23 Star Edition को लॉन्च कर दिया है। जैसा कि हम सभी को पता है कि Vivo ने इसी साल सितम्बर में Vivo X23 को लॉन्च किया था इस फोन को तीन रंगों में लॉन्च किया गया था जिनमें 'मैजिक ब्लू', फैन्टम पर्पल' और 'फैन्टम रेड' शामिल था।  कस्टमर के लिए कंपनी इस फ़ोन को एक और  कलर में पेश किया है। विवो X23 में ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर देखने को मिला है।इस नए Star Edition स्मार्टफोन में आपको लाइट से डार्क ग्रेडिएंट फिनिश देखने को मिलेगा।

Vivo X23 Start Edition की कीमत

  • चीनी मार्केट में वीवो एक्स23 स्टार एडिशन की कीमत 3,498 चीनी युआन यानि लगभग 37,100 रुपये है।
  • चीन में इस फ़ोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग कंपनी के ऑफिसियल साइट पर शुरू हो चुकी है।
  • यह फोन 3 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo X23 Star Edition स्पेसिफिकेशन

  • Vivo X23 एक प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन है जिसे 2 गीगाहर्ट्ज पर क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 670 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एड्रेनो 615 जीपीयू पे काम करता है।
  • यह फ़ोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस पर चलता है।
  •  फ़ोन में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.41 इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले है। 
  • डिस्प्ले 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन और 19.5:9 का आस्पेक्ट रेशियो रखता है। 
  • फोटोग्राफी के लिए, Vivo X23 में रियर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 एमपी का प्राइमरी सेंसर और 13 एमपी का सेकेंडरी Sony IMX363 सेंसर है।
  • फ़ोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। 
  • फ़ोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
  • कनेक्टिविटी के लिए, डिवाइस में डुअल 4 जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 एसी (डुअल-बैंड), और जीपीएस है।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे ट्रेन करें हम अपने दिमाग को ज़्यादा सोचने से बचाने के लिए ?

Nokia 6.1 Plus को मिला Android 9 Pie अपडेट

लेटेस्ट WhatsApp टिप्स और ट्रिक्स