Vivo Z3 Waterdrop Notch के साथ हुआ लॉन्च
Vivo ने अपने नए स्मार्टफ़ोन Vivo Z3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्ट फ़ोन को तीन अलग वैरिएंट में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच, दो रियर कैमरे और फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आया है। दुसरे हैंडसेट की तरह विवो ने वीवो जेड3 में जोवी स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट रहेगा। लाइटिंग और सेल्फ-पोर्ट्रेट शॉट को बेहतर बनाया गया है। फिलहाल इस फ़ोन को चीन में लॉन्च किया गया है।
Vivo Z3 की कीमत और स्पेसिफिकेशन
- चाइना के मार्केट में Vivo Z3 की कीमत 1,598 चीनी युआन यानि लगभग 16,900 रुपये है।
- स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है दिया गया है।
- स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर वाले वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
- इस वेरिएंट का दाम 1,898 चीनी युआन यानि लगभग 20,100 रुपये है।
- स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट वाला Z3 में 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज होगा जिसका दाम 2,298 चीनी युआन यानि लगभग 24,400 रुपये है।
- Vivo Z3 के सभी वेरिएंट Vivo ऑनलाइन स्टोर पर बेचे जाएंगे।
- कनेक्टिविटी की बात करें तो 4 जी वोल्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट दिया गया है।
- फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, एफ/2.0 अर्पचर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अर्पचर एफ/2.0 है।
Comments
Post a Comment