जल्द ही आप WhatsApp से लिंक कर पाएंगे अपना Facebook और Instagram अकाउंट



WhatsApp अपने बीटा मोड में कई Features का टेस्ट करता रहता है। जिनमे से ज़्यादातर तर को अपने नॉन बीटा वर्शन यूजर के लिए Roll-Out कर ही देता है। जैसा के हम जानते है के वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स ऐड कर रहा है। हल ही में स्टीकर्स, PiP मोड का एलान किया है जो जल्द ही सब के लिए Roll-Out होगा। इसके अलावा WhatsApp तीन नए फीचर लाने के Mood में है जो काफी इंट्रेस्टिंग है। आने वाले फीचर में पहला फीचर लिंक्ड अकाउंट्स हैं जिसके तहत यूजर्स अपने वॉट्सऐप को इंस्टाग्राम और फेसबुक से लिंक कर पाएंगे। दूसरा फीचर Silent Mode का है जिसमें किसी भी म्यूट चैट का कोई  ऐप बैज नहीं दिखेगा। इसके अलावा तीसरा फीचर है Vacation Mode है जो बेहद काम का है जो आपके चैट को Archive करने की परेशानी को खत्म कर देगा, तो आइए इन फीचर्स के बारे में।

Linked Accounts फीचर


जैसा के नाम से पता चलता है के ये सर्विस आपको अपने अकाउंट को External Service से लिंक करने देगी। WABetaInfo के द्वारा शेयर  की गई जानकारी के अनुसार आप इससे अपना फेसबुक अकाउंट रिकवर कर सकेंगे, इसके अलावा इससे क्रॉस पोस्टिंग में भी मदद मिलेगी जो व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट के लिए फायदेमंद हो सकता है।

ऐसा कहा जा रहा है कि इस फीचर को खास कर  वॉट्सऐप बिजनेस के लिए बनाया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसे मेन ऐप से भी जोड़ा जाएगा। फीचर के Roll-Out हो जाने के बाद लिंक अकाउंट फीचर वॉट्सऐप के प्रोफाइल सेटिंग में दिखेगा।

Silent Mode फीचर


इस फीचर को हाल ही में एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो या उससे ऊपर के वर्जन के यूजर्स के लिए Roll -Out किया गया है। पहले म्यूट की गई चैट्स पर भी वॉट्सऐप ऐप बैज दिखाता था। लेकिन इस फीचर के आने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी। साइलेंट मोड में म्यूट की गई चैट्स पर ऐप बैज नहीं दिखाया जाएगा। यह डिफॉल्ट फीचर है इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर इसे ऑन करने के जरूरत नहीं होगी।

Vacation Mode फीचर


Website पे दी गयी इनफार्मेशन के मुताबिक़ ‘Vacation’ मोड अभी Development स्टेज में है।
WABetaInfo के मुताबिक इस फीचर को सबसे पहले iOS यूजर्स के लिए Roll-Out किया जाएगा। WhatsApp अभी इस पे काम कर रहा है और ये अभी सब के लिए तैयार नहीं है। हमसभी जानते है के WhatsApp अपने यूजर को Archive का आप्शन देता है। लेकिन अभी इस फीचर में ऐसा होता है के अगर Archive चैट में कोई नया मेसेज आता है तो वो चैट खुद बखुद Unarchive हो जाता है, लेकिन इस नए फीचर के आने के बाद वैकेशन मोड में अगर यूजर किसी चैट को अपने होम स्क्रीन या रीसेंट चैट लिस्ट में नहीं देखना चाहते हैं तो वो उसे बिना डिलीट किए Unarchive कर सकते हैं। इस मोड में चैट तब तक Unarchive नहीं होगी जब तक यूजर खुद उसे मैनुअली चेक न करे। यह फीचर वॉट्सऐप नोटिफिकेशन सेटिंग में शो प्रीव्यू ऑप्शन के नीचे दिखेगा।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे ट्रेन करें हम अपने दिमाग को ज़्यादा सोचने से बचाने के लिए ?

Business Website के लिए बेस्ट WordPress Plugins

8 जीबी रैम और दो Display के साथ Nubia X हुआ लॉन्च