WhatsApp से जाने PNR और Live Train Status



Train के रनिंग स्टेटस जानना या फिर PNR Status का पता करना कुछ वक़्त पहले तक आसान काम नहीं था। इसके लिए हमें या तो रेलवे के Helpline नंबर 139 पर कॉल करना होता था या फिर आईआरसीटीसी की वेबसाइट से पीएनआर को चेक करना होता था। हालांकि, यह काम आसान नहीं होता था और अगर वेटिंग  टिकट मिला हो तो आखिर तक PNR Status चेक करना नहीं भूलते। लेकिन, अब आपको ट्रेन का लाइव स्टेटस देने के लिए रेलवे ने मेक माई ट्रिप के साथ Partnership की है।

इसकी मदद से आपको रेल के रनिंग स्टेटस और पीएनआर के बारे में सटीक जानकारी मिल सकती है। तो आए जानते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना होगा। इस Facility का फायदा उठाने के लिए कुछ ज़रूरी बातों का ख्याल रखना होगा। इनमें से सबसे अहम है कि आपके पास व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्ज़न होना चाहए। इसके अलावा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहए क्यों की इसके बिना कोई काम नहीं होगा।

MakeMyTrip WhatsApp नंबर को अपने फोन में स्टोर करें

  1. WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन अपने फोन पर इंस्टॉल करें।

  2. अपने फोन में 7349389104 नंबर को सेव करें। यह मेक माई ट्रिप का ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर है।

  3. इसके बाद व्हाट्सएप खोलकर कॉन्टेक्ट लिस्ट को Refresh करें।

  4. कॉन्टेक्ट को सर्च करें और चैट विंडो को टैप करें।

  5. ट्रेन का रनिंग स्टेटस चेक करने के लिए ट्रेन नंबर लिखकर सेंड करें।

  6. पीएनआर की Status जांचने के लिए अपना 10 अंकों का पीएनआर नंबर डालें।

  7. इसके बाद मेक माई ट्रिप आपको ट्रेन और पीएनआर की Status भेज देगी।

हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। आप WhatsApp Status को कैसे करें Download भी पढ़ सकते है

 अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आप वीडियो ट्यूटोरियल्स के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें। आप हमें Twitter और Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे ट्रेन करें हम अपने दिमाग को ज़्यादा सोचने से बचाने के लिए ?

Business Website के लिए बेस्ट WordPress Plugins

8 जीबी रैम और दो Display के साथ Nubia X हुआ लॉन्च