WhatsApp ने पेश किया नया फीचर, इंटरफ़ेस में हुआ बदलाव




WhatsApp अपने यूजर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर जोरता रहता है, और अब फिर से नए फीचर के साथ आ गया ही जो यूजर के लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा। इस बार whatsApp ने अपने iSO प्लेटफार्म पे कुछ नए फीचर जोरे है। नए फीचर में WhatsApp ने प्लेबैक, ऑडियो मेसेज, बब्ब्ल मेनू के लिए इंटरफ़ेस के साथ कई बदलाव किए हैं। तो आईए जानते है whatsApp के नए फीचर के बारे में

ऑडियो मैसेज फीचर 

इस ऑफर के तहत iOS यूजर whatsApp पर आने वाले लगातार ऑडियो मेसेज पे बिना टैब किए हुए उन सभी ऑडियो मेसेज को सुन पाएंगे। इस फीचर के आने से पहले आने वाले लगातार मेसेज को सुन ने के लिए एक एक कर के टैब करना होता था।


वीडियो प्रिव्यू फीचर 

वॉट्सऐप वर्जन 2.18.100 में वीडियो प्रिव्यू विकल्प दिया गया है। यह विकल्प नोटिफिकेशन पैनल में जोड़ा जाएगा। हालांकि, अभी इस फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। इसे जल्द ही रोलआउट किए जाने की उम्मीद है।

बब्बल एक्शन मेन्यू

बब्बल एक्शन मेन्यू में एक नया फीचर जोर गया है जिसके तहत बब्बल मेन्यू पॉप अप पहले से थोरा बरा दिखाई देगा, और इसमें डिलीट, रिप्लाई, फॉरवर्ड, स्टार, कॉपी जैसे ऑप्शन दिए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे ट्रेन करें हम अपने दिमाग को ज़्यादा सोचने से बचाने के लिए ?

Business Website के लिए बेस्ट WordPress Plugins

8 जीबी रैम और दो Display के साथ Nubia X हुआ लॉन्च