WhatsApp में आया नया फीचर बदलेगा आप का चैटिंग स्टाइल



इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर करने के लिए एक नया फीचर पेश कर दिया है। वॉट्सऐप यूजर्स को लंबे समय से इस फीचर का इंतजार कर रहे थे। नया Stickers फीचर धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है और सभी यूजर्स के डिवाइस तक पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है। ये फीचर काफी इंट्रेस्टिंग है। यदि आप भी स्टीकर्स फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंड्रॉयड फोन में बीटा 2.18.329 और iPhone को 2.18.100 वर्जन में अपडेट करना होगा। इसके अलावा ऐप में WhatsApp ने Stickers Store को भी इंटीग्रेट किया है। आप स्टीकर स्टोर से बिना किसी भी शुल्क के स्टीकर पैक को डाउनलोड कर सकते है। स्टीकर पैक डाउनलोड होने के बाद आप इसका इस्तेमाल  WhatsApp Web पर भी कर सकते है।

ऐसे करें वॉट्सऐप स्टिकर्स को इस्तेमाल 

  • इस फीचर को यूज़ करने के लिए आपको एमोजी आइकन का इस्तेमाल करना होगा। 
  • इमोजी आइकन पर जाने के बाद, GIF आइकन के पास में मौज़ूद स्टिकर्स आइकन पर टैप करे। 
  • यूजर्स चाहें तो मौज़ूदा पैक से स्टिकर चुन सकते हैं। वहीं, आईओएस यूजर्स को यह स्टिकर आइकन टेक्स्ट फील्ड में मिलेगा। 
  • इसी के साथ आपको हिस्ट्री टैब भी शो होगा, यहां आपको वो सभी स्टीकर दिखाई देंगे जिनका इस्तेमाल आपने पहले किया होगा। इसके अलावा फेवरेट टैब है, इस टैब में आप उन स्टीकर को रख सकते हैं जो आपको पसंद हैं। फेवरेट टैब में रखने के लिए आपको स्टीकर को सेलेक्ट करने के बाद स्टार आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • स्टीकर पैक को डाउनलोड करने के लिए आपको All Stickers टैब में जा कर डाउनलोड बटन पर क्लिक करन होगा। 
  • नए स्टिकर पैक को ऐड करने के लिए, यूजर्स को स्टिकर सेक्शन में बांयीं तरफ दिए + आइकन पर क्लिक करना होगा। 

  • स्टोर में मौजूद स्टीकर्स के अलावा अगर आप और स्टीकर्स को डाउनलोड करना चाहते हैं तो All Stickers टैब के नीचे दिखाई दे रहे Get More Stickers पर क्लिक कर सकते है। 
  • आप चाहें तो मॉय स्टीकर टैब में जाकर स्टीकर पैक को डिलीट भी कर सकते हैं। 
WABetaInfo रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन के लिए फीचर को धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है। बता दें कि यह फीचर iOS 7.0 और इससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा

Comments

Popular posts from this blog

कैसे ट्रेन करें हम अपने दिमाग को ज़्यादा सोचने से बचाने के लिए ?

Business Website के लिए बेस्ट WordPress Plugins

8 जीबी रैम और दो Display के साथ Nubia X हुआ लॉन्च