Xiaomi की दिवाली सेल में 1 रुपये में बिकेंगे शाओमी प्रोडक्ट, सेल 23 अक्टूबर से शुरू





चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi कई आकर्षक ऑफर्स के साथ दिवाली सेल लेकर आ रही है।  शाओमी का यह दिवाली सेल कल से यानी कि 23 अक्टूबर से शुरू होगा। 23 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक चलने वाले Diwali with Mi सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी, हेडफोन्स, पावरबैंक्स एवं शाओमी के दुसरे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ऑनलाइन के अलावा Xiaomi की 'दिवाली सेल' ऑफलाइन स्टोर्स पर भी 7 नवंबर तक चलेगी।

Redmi Note 5 Pro, Redmi Y2 और Mi A2 पर मिलने वाले ऑफर्स
  • ऑफर्स की बात करें, तो शाओमी रेडमी नोट5 प्रो का 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरियंट 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 14,999 रुपये में मिलेगा।
  • Redmi Y2 को 10,999 रुपये में बेचा जाएगा, जबकि इसकी एमआरपी 12,999 रुपये है। 
  • Mi.com पर Xiaomi Mi A2 को 14,999 रुपये में बेचा जाएगा।
  • इसके साथ ही आप शाओमी के स्मार्ट टीवी को  21,999 रुपये की आकर्षक कीमत में खरीद सकते हैं।
शाओमी की दिवाली में और क्या है खास


  • शाओमी दिवाली सेल में कुछ खास ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जिसमें यूजर्स को शाओमी के वेबसाइट पर Cracker Ninja गेम  और More Likes, More Discounts में पार्टिसिपेट करना होगा। Cracker Ninja गेम में यूजर्स को स्क्रीन पर दिखने वाले पटाखों को जलाना होगा। सबसे ज्यादा पटाखे जलाने पर यूजर्स Poco F1, Redmi Y2 और मी पावर बैंक जीत सकते है। 
  • More Likes, More Discounts नाम की एक्टिविटी में यूजर्स जिस प्रोडक्ट को लाइक करेंगे उसकी कीमत कम हो जाएगी। सबसे ज्यादा लाइक्स वाले प्रोडक्ट को सबसे सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है। इन दोनों ही गेम्स और एक्टिविटी को यूजर्स 20 अक्टूबर से एक्सेस कर सकते हैं। 
  • Cracker Ninja गेम 25 अक्टूबर तक चलेगा, जबकि More Likes, More Discounts एक्टिविटी आज यानी 22 अक्टूबर को ख़त्म हो जाएगा। इसे आप आज रात के 12 बजे तक परफार्म कर सकते हैं। 1 रुपये वाली फ्लैश सेल हर दिन शाम 4 बजे आयोजित होगी।
  • इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके ग्राहक 7,500 रुपये से ऊपर की खरीदारी पर 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। ग्राहकों चाहें तो रेडमी नोट 5 प्रो या पोको एफ1 के साथ 500 रुपये के पेटीएम वॉलेट कैशबैक ले सकते हैं।
  • Redmi Note 5 Pro और Poco F1 खरीदने वाले यूजर्स को Paytm से पेमेंट करने पर 500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।
  • 2,000 रुपये या उससे अधिक का पेमेंट Mobikwik के जरिए करने पर 20 फीसद तक का कैशबैक ऑफर किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे ट्रेन करें हम अपने दिमाग को ज़्यादा सोचने से बचाने के लिए ?

Business Website के लिए बेस्ट WordPress Plugins

8 जीबी रैम और दो Display के साथ Nubia X हुआ लॉन्च