Xiaomi की Diwali सेल आज से शुरू



चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी की दिवाली फेस्टिवल सेल आज से शुरू हो गई है। कंपनी ने दिवाली के मौके पर “Diwali with Mi” सेल का आगाज़ कर दिया है। कंपनी की यह सेल आज (23 अक्टूबर) से शुरू हो गई है जो 25 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल में आप शाओमी के प्रॉडक्ट्स को बेहतरीन ऑफर और डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

इस सेल की खास बात यह है की हर दिन आयोजित की जाने वाली फ्लैश सेल में आप शाओमी के प्रॉडक्ट्स को मात्र 1 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। शाओमी अपने इस सेल को आज शाम 4 बजे से शुरू करेगी और इसमें सबसे पहले Poco F1 स्मार्टफोन को सेल पर रखा जाएगा। आपको बता दें पोको एफ1 स्मार्टफोन भारत में इस वक्त 20,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस सेल में Poco F1 के साथ साथ कस्टमर्स को होम सिक्योरिटी कैमरा 360° भी मात्र 1 रूपये में खरीदने का मौक़ा मिलेगा।


Xiaomi Diwali Sale के ऑफर 


  •  Redmi 6A का 2 जीबी रैम/16 जीबी वेरिएंट 1,000 रुपये की छूट के साथ 5,999 रुपये में मिलेगा।
  •  2,000 रुपये की छूट के बाद Redmi 6 Pro 10,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
  • Xiaomi Redmi Note 5 Pro का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये में उपलब्ध होगा। और 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
  • Redmi Y2 की कीमत में भी 2,000 रुपये की कटौती की गई है अब यह हैंडसेट 10,999 रुपये में मिल रहा है। 
  • Xiaomi Mi A2 खरीदना चाहते हैं तो आपको 2,000 रुपये की छूट के बाद यह हैंडसेट 14,999 रुपये में मिल जाएगा।
  • मी एलईडी टीवी 4ए 43 इंच मॉडल 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • 10,000 एमएएच का मी पावर बैंक 2आई डिस्काउंट के बाद आप 899 रुपये में खरीद सकते है। Mi Compact Bluetooth Speaker 2 पर 100 रुपये की छूट के बाद आप सेल के दौरान 799 रुपये में खरीद सकेंगें। 
  • शाओमी बुधवार की शाम 4 बजे अपने स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 प्रो (Redmi Note 5 Pro) को फ्लैश सेल में उपलब्ध कराएगी और सेल के आखिरी दिन में आप  मी ए2 (Mi A2) को फ्लैश सेल में खरीद सकते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

कैसे ट्रेन करें हम अपने दिमाग को ज़्यादा सोचने से बचाने के लिए ?

Business Website के लिए बेस्ट WordPress Plugins

8 जीबी रैम और दो Display के साथ Nubia X हुआ लॉन्च