Xiaomi Mi A2 के 6GB वेरिएंट की बिक्री भारत में शुरू
त्योहारी सीज़न के साथ चीन की मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Xiaomi ने भारत में अपनी ऑफिसियल साइट Mi.com पर Mi A2 का 6 जीबी वेरिएंट लिस्ट कर दिया है। कंपनी ने Mi A2 के 6 जीबी रैम वेरिएंट का औपचारिक तौर पर भारत में ऐलान कर दिया है। Mi A2 के इस 6GB रैम व स्टोरेज वेरिएंट फ़ोन की क़ीमत भारत में 19,999 रुपए है। लेकिन शाओमी इस फ़ोन को लॉन्च ऑफर के तहत, कुछ समय के लिए काफी कम कीमत पर उपलब्ध करेगा।
Xiaomi Mi A2 की भारत में क़ीमत
- Xiaomi Mi A2 के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 19,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
- Xiaomi Mi A2 का 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट 16,999 रुपये में बिकता है।
- Xiaomi Mi A2 के इस वेरिएंट की सेल आज से ई-कॉमर्स साइट Amazon पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है।
- कंपनी के ऑफिसियल साईट पे ये सेल 27 अक्टूबर यानी कल से शुरू होगी।
- आईसीआईसीआई और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 10% कैशबैक मिलेगा।
Xiaomi Mi A2 स्पेसिफिकेशन
- Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है।
- स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ है।
- डुअल-सिम Xiaomi Mi A2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा।
- इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
- ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है।
- इस फ़ोन में 6 जीबी रैम वेरिएंट आएगा। इस स्मार्टफोन की अहम खासियत कैमरा है।
- Mi A2 में एआई से लैस 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
- यह एफ/1.75 अपर्चर, फिक्स्ड फोकल लेंथ और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश से लैस है।
- पिछले हिस्से पर एआई डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा सेटअप फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है।
- फ़ोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
- कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, आईआर एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
Comments
Post a Comment