इन एप्लीकेशन से अपने Phone के टच स्क्रीन को खुद करें Repair !
क्या आपके phone के टच स्क्रीन में कोई परेशानी आ रही है|क्या आपके phone का स्क्रीन रेस्पोंड नहीं कर रहा है या फिर करेक्टली रेस्पोंड नहीं कर रहा है| या फिर कुछ पार्ट phone का काम कर रहा है और कुछ नहीं कर रहा है| जब आप अपने phone पे करना कुछ चाह रहे है और हो कुछ और रहा है| क्या आप इस प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए कोई सलूशन ढूंड रहे है| तो आप सही जगह पे आए है यहाँ पे आप जानेगे के phone के टच स्क्रीन के प्रोब्लेम को कैसे ठीक करें|
तो आइए जानते है उन applications के बारे में जिनकी मदद से आप अपने phone के टच स्क्रीन को खुद repair कर सकते है|ध्यान रहे ये एप्लीकेशन आपके phone के टच स्क्रीन को तब ही सही कर सकता है अगर उसमे किसी भी तरह का software प्रॉब्लम हो क्यूंकि ये एप्लीकेशन phone के हार्डवेयर प्रॉब्लम को ठीक नहीं कर सकता है| तो आइए जनते है उन applications के बारे में|
Phone के टच स्क्रीन को repair करने वाले एप्लीकेशनज़
Touchscreen repair
इस एप्लीकेशन को google प्ले में जा कर फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है|इस एप्लीकेशन को एक मिलियन यूज़र्स ने डाउनलोड किया है|इस एप्लीकेशन की रेटिंग 4.6 है जिसे 93 हज़ार से ज्यादा लोगों ने रेटिंग दी है|एप्लीकेशन की साइज़ 1.1 mb है|इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपका phone एंड्राइड 4.0.3+ होना चाहए| इस एप्लीकेशन का लेटेस्ट version 3.4 है जो 23 जवरी 2017 में पब्लिश हुआ है|
Features - ये एप्लीकेशन आपके टच स्क्रीन आई फाल्ट को ठीक करता है| और डिस्प्ले को रेस्पोंसिव बनाता है|इस एप्लीकेशन की मददका से टच रेस्पोंस टाइम कम कम हो जाता है|सिर्फ एक स्कैन के बाद आप महसूस करेंगे के आप phone में तेज़ी के साथ टाइप कर पा रहे है|
MultiTouch Tester
यह एप्लीकेशन हमें डिफरेंट कलर में हमारे द्वारा टच किये गये पॉइंट्स और मूवमेंट को दिखाता है|यह एप्लीकेशन हमें अपने हार्डवेयर के परफॉरमेंस को चेक करने के लिए allow करता है|ये एप्लीकेशन एक मिलियन लोगों ने download किया है| इस एप्लीकेशन की रेटिंग 4.6 है जिसकी 18 हज़ार से ज्यादा लोगों ने रेटिंग दी है| इस एप्लीकेशन की साइज़ 136 kb है|
Feature - इस एप्लीकेशन की सब से खास बात इसका कम स्पेस occupy करना है|अगर आपको किसी दुसरे एप्लीकेशन में स्पेस से रिलेटेड प्रॉब्लम आ रहे है तो ये आपके लिए एक बेस्ट आप्शन है|
TouchScreen Calibration
यह एप्लीकेशन परफेक्ट app है टच स्क्रीन को calibrate करने का ताकि आपका स्क्रीन ज्यादा accurately डिटेक्ट हो जाए|इस एप्लीकेशन को एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने download किया है, जिसे 20 हज़ार से ज्यादा लोगों ने रेटिंग दी है| इस एप्लीकेशन की साइज़ 2 mb है जो काफी लाइट वेट है|
Feature - इस एप्लीकेशन का लेटेस्ट version 3.0 है जो 8 अगस्त 2016 में पब्लिश हुआ है| इस एप्लीकेशन को यूज़ करना काफी आसान है ये एप्लीकेशन कैलिब्रेशन प्रोसेस को तेज़ करता है|इस एप्लीकेशन को यूज़ करने के बाद आपका phone नए phone जैसा चलने लगेगा| यह app आपके phone के रेस्पोंस टाइम को कम करने में मदद करता है|
दोस्तों कई बार देखने में आता है के जब हम अपने phone के स्क्रीन पे टच करते है तो phone कोई रेस्पोंसे नहीं देता है| ऐसे में हमें लगता है के हमारा phone hang हो गया है|तो ऐसे कंडीशन में हमें ये टेंशन होने लगता है के क्या हमें अपनी स्क्रीन बदलवाना परेगा, जिसके लिए आपको किसी मैकेनिक के पास जाना होगा| तो दोस्तों ऊपर बताये गये एप्लीकेशन की मदद से app इस कम को खुद से बिना कहीं भी जाये बिना कर सकते है| तो अब आप इन अप्प्लिकतिओन्स का इस्तेमाल कीजये और अपने phone के टच को बनाये किसी भी प्रोब्लेम्स से फ्री और रेस्पोंसिवे भी बिलकुल अपने नये phone की तरह जिसका टच रेस्पोंस टाइम बहुत कम होता है|
Comments
Post a Comment